बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bruna abdullah water delivery photo viral shares her delivery experience
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (17:35 IST)

ब्रूना अब्दुल्लाह ने पानी के अंदर दिया बेटी को जन्म, तस्वीर शेयर कर बयां किया डिलीवरी का अनुभव

ब्रूना अब्दुल्लाह ने पानी के अंदर दिया बेटी को जन्म, तस्वीर शेयर कर बयां किया डिलीवरी का अनुभव - bruna abdullah water delivery photo viral shares her delivery experience
अक्षय कुमार संग काम कर चुकीं मॉडल-अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह इन दिनों मदरहुड मोमेंट एंजॉय कर रही हैं। ब्रूना ने पिछले महीने 31 अगस्त को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। अब ब्रूना ने बेटी के जन्म से जुड़ी एक हैरान करने वाली जानकारी शेयर की है।


प्रेग्नेंट होने से पहले ही ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपनी डिलीवरी का तरीका प्लान कर लिया था। डिलीवरी के बारे में बात करते हुए ब्रूना ने बताया था कि वो अपनी डिलीवरी वॉटर बर्थ के जरिए पानी में ही कराएंगी और ब्रूना ने ऐसा ही किया। उन्होंने बॉटर बर्थ के जरिए ही अपनी बेटी को जन्म दिया है।

Photo : Instagram
ब्रूना अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया पर अब अपनी डिलीवरी के समय की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में ब्रूना वॉटर पूल में दिखाई दे रही हैं। उनके साथ उनके हसबैंड भी मौजूद हैं।

ब्रूना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'प्रेग्नेंट होने से पहले ही मुझे पता था कि मैं अपने बच्चे का जन्म वॉटर बर्थ के जरिए करूंगी। मैं हमेशा दवाईयों का कम से कम इस्तेमाल करना चाहती थी। मुझे इनके साइडइफेक्ट्स से नफरत है। मैं खुद को लकी मानती हूं कि शांत माहौल में मुझे ये सब अनुभव करने का मौका मिला।'

ब्रूना ने आगे लिखा, 'मैंने अपने बच्चे को गर्म पानी के अंदर अपने पति, मां और डॉक्टर की सहायता से जन्म दिया। मैंने खुद को इस दिन के लिए तैयार किया था। नियमित एक्सरसाइज करते हुए और सही मात्रा में खाना खाकर, मेडिटेशन करके और इसके बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी लेकर खुद को तैयार किया। मैं चाहती थी कि मैं शनिवार को अपने बच्चे को दुनिया में ला सकूं। मैं चाहती थी कि लेबर पेन 4 घंटे से ज्यादा का न हो।' 
 
ब्रूना का मानना है कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पहले से काफी बेहतर हो गई है। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हूं और मैं वाकई में अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार किसी और से नहीं कर सकती।'
ये भी पढ़ें
Super Hit Jokes : 'गीता' और आपकी आदतों का यह चुटकुला लाजवाब है