'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर लोगों को फंसा रहा है पाकिस्तान, जारी हुई सुरक्षा एडवाइजरी
पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अमिताभ बच्चन ने पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर पाकिस्तान ठगी का खेल चला रहा है। इस शो की लोकप्रियता को भुनाने के लिए पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग फर्जी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बात का दावा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी किया है। उनकी तरफ से कहा गया है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर लोगों को फंसाने के लिए फेक व्हाट्सएप अकाउंट और ग्रुप बनाए जा रहे हैं। जिनमे लोगों को जोड़ कर उन्हें जाल में फंसाने के लिए फर्जी मैसेज भेज रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय ने लोगों को पाकिस्तान से चलाए जा रहे इस फर्जीवाड़े से बचाने के लिए एक सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में पाकिस्तान के दो नंबर भी जारी किए गए हैं, जो व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं। इन दोनों नंबरों से लोगों को 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की जाती है।
रक्षा मंत्रालय की साइबर सेल ने लोगों को सलाह दी है कि जो भी इस तरह के किसी ग्रुप में शामिल हों, उसे तुरंत छोड़ दें। साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि व्हाट्सएप की सेटिंग कुछ इस तरह से कर लें जिससे वही व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में जोड़ सके जिसका नंबर आपके फोन में सेव हो।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां बौखलाहट में हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां बड़े पैमाने पर भारत के बारे में गलत जानकारियां फैला रही हैं। इसके अलावा वे वर्चुअल वर्ल्ड में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बना रही हैं।