मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan bigg boss 13 house photos
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (16:53 IST)

सामने आई 'बिग बॉस 13' के घर की इनसाइट तस्वीरें, एंट्री गेट से लेकर बाथरूम तक है बेहद आलीशान

सामने आई 'बिग बॉस 13' के घर की इनसाइट तस्वीरें, एंट्री गेट से लेकर बाथरूम तक है बेहद आलीशान - salman khan bigg boss 13 house photos
सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह शो 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार निर्माताओं ने बिग बॉस का घर लोनावला से मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में तैयार किया है। 
 
हाल ही में बिग बॉस 13 के घर के अंदर की कुछ तस्वीरें कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। हर साल की तरह इस बार भी सेट आलीशान है।
इस बार 'बिग बॉस' के घर की एंट्रेंस BB शेप की है। गार्डन एरिया को खूब हरभरा रखा गया है ताकि घर वालों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
कॉमन एरिया को काफी कलरफुल बनाया गया है। सोफे के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया गया है। तस्वीरें देखकर कह सकते हैं कि इस बार कलर के मामले में पर्पल थीम को चुना गया है।
घर के बैडरुम में 14 लोगों के लेटने की जगह बनी हुई है। इस बड़े से बैडिंग एरिया में एक रॉयल मखमली पर्पल सोफा भी नजर आ रहा है।
इस बार डायनिंग एरिया में भी काफी कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह वह जगह है जहां से सबसे ज्यादा गॉसिप सामने आती है।
बिग बॉस के घर के किचन को भी हर बार की तुलना में ज्यादा ही खूबसूरत बनाया गया है। इस बार कंन्फेशन रूम एक बड़ा सा कमरा होगा जिसमें बिग बॉस 13 की आंख की शेप के शीशे लगे होंगे। बिग बॉस 13 के घर का वॉशरुम काफी खास है, यहां बैठने की जगह पर पैराशूट बना हुआ है। इस आलीशान घर में करीब 93 कैमरे लगाए गए हैं, ताकि प्रतिभागियों पर नज़र रखी जा सके।
ये भी पढ़ें
रितिक-टाइगर: वॉर की दुश्मनी रील से निकल कर रियल लाइफ तक पहुंची?