बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. boycott mirzapur 2 trends on twitter ali fazal reacts
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (12:30 IST)

ट्रेलर लॉन्च के बाद ट्रेंड हुआ 'BoycottMirzapur2', तो अली फजल बोले- किसी ट्रेंड की दया पर नहीं टिके

ट्रेलर लॉन्च के बाद ट्रेंड हुआ 'BoycottMirzapur2', तो अली फजल बोले- किसी ट्रेंड की दया पर नहीं टिके - boycott mirzapur 2 trends on twitter ali fazal reacts
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही #BoycottMirzapur2 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

 
इसका बायकॉट करने की वजह इसके लीड एक्टर अली फजल और को- प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं। दोनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) का विरोध किया था। बता दें‍ कि अली फजल जहां गुड्डू भइया के रोल में नजर आएंगे वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंडर इस सीरीज को बनाया गया है।
 
वहीं अब इस मुद्दे पर अली फजल का रिएक्शन सामने आया है। खबरों के अनुसार अली फजल ने कहा, हमें तय करना होगा कि हम किस तरफ खड़े हैं। क्या हम किसी ट्रेंड की दया पर टिके हुए हैं? नहीं, मैं कला को उस नजरिए से नहीं देखता। हम केवल एक एप की दया पर निर्भर हैं जिससे तय होता है कि कौन हमारा शो देखेगा और कौन नहीं।
 
उन्होंने कहा, मतलब यह बहुत नीचे गिर चुका है। मेरा मतलब है कि अगर आप ट्रेंड की ही बात करते हैं तो मैंने कभी किसानों को लिए कोई ट्रेंड नहीं देखा जो पूरे देश में प्रोट्स्ट कर रहे हैं। हालांकि मैं यह भी नहीं कह रहा कि यह जरूरी नहीं है लेकिन कोरोना की खबरें तो अब किसी को जरूरी ही नहीं लग रहीं। अब ये खबरें ट्रेंड में नहीं हैं जबकि मेरे हिसाब से यह सबसे बड़ी समस्या है जिसका हम सामना कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इन सब चीजों से ऊपर उठेंगे।
 
बता दें कि मिर्जापुर 2 में अली फजल के अलावा पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, हर्षिता गौड़, लिलीपुट और मेघना मलिक जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी।
 
ये भी पढ़ें
ब्लू बिकिनी में समंदर किनारे रिलैक्स करती नजर आईं इलियाना डिक्रूज, हॉट तस्वीरेें वायरल