शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar made her relationship official with rohanpreet singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (11:30 IST)

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग अपने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, यूं किया प्यार का इजहार

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग अपने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, यूं किया प्यार का इजहार - neha kakkar made her relationship official with rohanpreet singh
बॉलीवुड सिंगर की नेहा कक्‍कड़ बीते कई दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। कहा जा रहा था कि नेहा पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही है। अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए नेहा ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिश्‍ते को ऑफिशियल कर दिया है।
 
 
सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रोहनप्रीत की साथ में एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें दोनों साथ में बेहद खुश दिख रहे है। तस्वीर को पोस्ट करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'तुम मेरे हो।' वहीं उन्‍होंने दोनों के नाम को मिलाकर हैशटैग भी दिया है #NehuPreet. 
 
इससे पहले सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि ये फोटो नेहा और रोहनप्रीत के रोके की है। इस तस्वीर में दोनों के हाथ में कुछ सामान दिख रहा था। दोनों के बगल में दो लोग मौजूद है, ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों रोहनप्रीत के माता-पिता है।
 
दावा किया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे। कहा जा रहा है कि यह शादी दिल्ली में होगी और पैन्डेमिक के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे।
 
रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं। वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं। 2018 में आयोजित 'राइजिंग स्टार 2' में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे। रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं। वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था। हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
क्या अनूप जलोटा ने कर ली जसलीन मथारू से शादी? वायरल हो रहीं तस्वीरें