• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Raees, Dangal, Kaabil
Written By

बॉक्स ऑफिस... तीन महीनों में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस... तीन महीनों में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन - Box Office, Raees, Dangal, Kaabil
2017 का पहला क्वार्टर बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा। रईस, काबिल, जॉली एलएलबी 2 और बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। पहले तीन माह में ही चार फिल्में सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गईं। द गाज़ी अटैक, कमांडो 2, रंगून, फिल्लौरी, ओके जानू ने भी थोड़ा योगदान दिया। 
 
पिछले वर्ष रिलीज हुई दंगल ने भी 2017 में जोरदार व्यवसाय किया। 23 दिसम्बर 2016 को रिलीज हुई दंगल के पहले 9 दिन 2016 में रहे जबकि बाकी का व्यवसाय 2017 में रहा। पहले नौ दिन का व्यवसाय हटाकर बाकी के दिनों का कलेक्शन 2017 में जोड़ा जाए तो बॉलीवुड फिल्मों ने तीन महीने में लगभग 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
इस दरमियान कुछ हॉलीवुड फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए लगभग सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सभी फिल्मों का कुल कलेक्शन लगभग 800 करोड़ रुपये रहा। 
 
सिंगल स्क्रीन में फिल्में जरूर कमजोर रहीं, लेकिन मल्टीप्लेक्स वालों की चांदी रही। कुल मिलाकर 2017 के शुरुआती तीन महीने फिल्म व्यवसाय के हिसाब से अच्छे कहे जा सकते हैं।  
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर को लेकर फरहान और आदित्य में हुआ झगड़ा!