• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Raees, Kaabil, Jolly LLB 2, Badrinath Ki Dulhania
Written By

मार्च तक... 2017 की टॉप 5 फिल्में

मार्च तक... 2017 की टॉप 5 फिल्में - Raees, Kaabil, Jolly LLB 2, Badrinath Ki Dulhania
2017 के तीन महीने बीत गए हैं। ये तीन महीने बॉलीवुड के लिए बहुत खास नहीं रहे हैं। कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं। चार फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया है, जिनमें काबिल और रईस भी शामिल हैं जिन्होंने अपेक्षा से कम प्रदर्शन किया है। जॉली एलएलबी 2 और बद्रीनाथ की दुल्हनिया ऐसी दो फिल्में रही हैं जो हिट रहीं। ओके जानू, रंगून, फिल्लौरी, कमांडो 2 जैसी फिल्मों ने निराश किया है। पेश है 2017 के शुरुआत के तीन महीनों की टॉप 5 फिल्में। 
 
नंबर 5 
कमांडो 2 
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 25.09 करोड़ रुपये 
विद्युत जामवाल की एक्शन से सजी फिल्म 'कमांडो 2' से उम्मीद ज्यादा की थी। फिल्म में एक्शन तो दमदार था, लेकिन कमजोर कहानी फिल्म को ले डूबी। 
 
 

नंबर 4
बद्रीनाथ की दुल्हनिया 
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 108 करोड़ रुपये
 
मार्च का महीना बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कमजोर माना जाता है, लेकिन 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने दिखा दिया कि फिल्म में दम हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आती। वरुण धवन और आलिया भट्ट की इस फिल्म को खासा पसंद किया गया और यह हिट रही। 

नंबर 3
जॉली एलएलबी 2
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 117 करोड़ रुपये
जॉली एलएलबी के मुकाबले इसके दूसरे भाग ने लगभग चार गुना कलेक्शन किया। अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा था जो दर्शकों को पसंद आया। 

नंबर 2 
काबिल 
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 126.95 करोड़ रुपये
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के सामने प्रदर्शित हुई रितिक रोशन की 'काबिल' ने कड़ा मुकाबला किया। फिल्म को पसंद किया गया, लेकिन कलेक्शन थोड़े कम रहे। फिल्म से जुड़े कुछ वितरकों को घाटा भी हुआ।

नंबर 1
रईस
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 139 करोड़ रुपये
शाहरुख खान की यह फिल्म 139 करोड़ रुपये पर ही सिमट गई जो कि उनके लिए अच्‍छी बात नहीं है। काबिल के सामने अपनी फिल्म का प्रदर्शन करने का खामियाजा किंग खान को भुगतना पड़ा। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस फिल्म के कलेक्शन शाहरुख के स्टारडम से मेल नहीं खाते।