• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bombay high court rejected raj kundra applications for challenging arrest
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अगस्त 2021 (12:07 IST)

राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज

राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज - bombay high court rejected raj kundra applications for challenging arrest
अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही है। राज कुंद्रा इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर कोर्ट में चैलेंज किया था। लेकिन हाईकोर्ट से भी राज कुंद्रा को कोई राहत नहीं मिली है।

 
कोर्ट ने राज कुंद्रा की याचिका को खारिज कर दिया है। राज कुंद्रा और रायन थोर्पे ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया था और अदालत से राहत की गुहार लगाई थी। जिसके बाद 7 अगस्त को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।
 
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर 2 अगस्त को आदेश सुरक्षित रखा था। आज इस पर जस्टिस एएस गडकरी ने फैसला सुनाया। जस्टिस एएस गडकरी ने कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत में रिमांड कानून के अनुरूप है और इसमें किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।
 
बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 27 जुलाई तक राज पुलिस कस्टटी में रहे। जिसके बाद अदालत ने राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
 
ये भी पढ़ें
जी कॉमेडी शो : संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की मिमिक्री देख हंस-हंसकर लोटपोट हुईं तब्बू