बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 ayesha khan threatened to expose munawar faruqui cheated ex wife with nazila sitaishi
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2024 (17:35 IST)

Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारुकी पर फिर भड़कीं आयशा खान, एक्स वाइफ को धोखा देने का लगाया आरोप

आयशा खान ने कहा कि मुनव्वर फारुकी बिग बॉस में आने से पहले एक लड़की को शादी का रिश्ता भेजकर आए थे

bigg boss 17 ayesha khan threatened to expose munawar faruqui cheated ex wife with nazila sitaishi - bigg boss 17 ayesha khan threatened to expose munawar faruqui cheated ex wife with nazila sitaishi
  • पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में मुनव्वर
  • एक्स गर्लफ्रेंड लगातार कई रहीं हैरान करने वाले खुलासे 
  • मुनव्वर पर डबल डेट और धोखा देने का लगाया आरोप
Bigg Boss 17: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारुकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ, बेटे और गर्लफ्रेंड नाजिला का खुलासा किया था। वहीं शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री करने के बाद मुनव्वर को लेकर कई और चौंकाने वाले ‍खुलासे भी किए हैं।
 
आयशा खान लगातार मुनव्वर को एक्सपोज कर रही हैं। अब आयशा खान ने एक नया खुलासा करके घरवालों के होश उड़ा दिए। आयशा ने मुनव्वर की जिंदगी में आई कई लड़कियों के बारे में खुलासा किया है। 
 
'बिग बॉस' के लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान ने मुनव्वर से जमकर लड़ाई की। मुनव्वर ने पर्सनल रीजन बताते हुए आयशा को नॉमिनेट किया था, जिसके बाद आयशा ने एक-एक करके मुनव्वर की जिंदगी के राज खोलने शुरू कर दिए। उन्होंने शो में पहले बताया कि वह यहां आने से पहले एक लड़की को रिश्ता भेज के आए थे। 
आयशा ने यह भी खुलासा किया कि मुनव्वर फारुकी एक समय पर कई लड़कियों से बात करता है। वह एक बार दो महीने में पांच लड़कियों से भी बात कर चुका है, लेकिन किसी को गर्लफ्रेंड का टैग नहीं देता। इस बात ने घरवालों के होश उड़ा दिए। 
 
आयशा ने अंकिता और ईशा को कहा कि जब मुनव्वर शो लॉकअप में था, तब इसका डायवोर्स हो चुका है.. सब खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं था। यह बोलता है कि उसने चीट किया था, लेकिन ऐसा नहीं है। ये नाजिला के साथ था और ये नाजिला खुद ये बात बोलती है कि मुनव्वर उसके साथ था तभी तो उसने अपनी वाइफ को चीट किया। नाजिला को ये बातों में फंसाता रहा। बोलता था कि मेरी बीवी ऐसी है वैसी है और इस वजह से नाजिला वापिस आती रही।'