शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dance Plus Pro Style queen Urfi Javed proposed to Rahul Shetty
Last Updated : गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (10:13 IST)

Dance Plus Pro : स्टाइल क्वीन उर्फी जावेद ने किया राहुल शेट्टी को प्रपोज

रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी कर रहे शो को जज

Dance Reality Show
  • शो में अतरंगी कास्ट्यूम में दिखेंगी उर्फी 
  • स्टेज पर करेंगी राहुल शेट्टी को प्रपोज 
  • स्टर प्लस पर टेलीकास्ट होगा है शो 
Dance Plus Pro: स्टार प्लस अपने पॉपुलर रियलिटी शो डांस प्लस के सातवें सीज़न 'डांस प्लस प्रो' के साथ वापस आ गया है। रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री के साथ, इस शो ने दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखा है। इस शो में दर्शकों ने प्रतियोगियों की प्रतिभा और कौशल की विविधता देखी है।
वहीं इस हफ्ते शो में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद आ रही हैं। इस दौरान उर्फी को शो में कुछ हटकर कॉस्ट्यूम ड्रामा में देखा जाएगा। हालांकि इसके साथ ही शो में और भी बहुत कुछ होने वाला है। दर्शक उर्फी को रेमो डिसूजा एंड बाकी कप्तानों के साथ कुछ मजेदार हंसी मजाक करते भी नजर आएंगी। 
इस बीच कलाकार ऐसे एक्ट पेश करेंगे जो उर्फी जावेद की अनूठी ड्रेसिंग स्टाइल से इंस्पायर हो। एक और बड़ी हाईलाइट शो में उर्फी जावेद का कैप्टन राहुल शेट्टी को प्रपोज़ करना है। ऐसे में उर्फी जावेद के साथ रेमो डिसूज़ा और उनके कप्तानों की टोली को स्क्रीन्स पर देखना दर्शकों के लिए मज़ेदार होगा। 
 
यह वास्तव में मंच पर फैशन, मस्ती और डांस का परफेक्ट तड़का होने वाला है। 'डांस प्लस प्रो' शनिवार और रविवार को शाम 6 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा।