बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ira khan nupur shikhare white wedding photos goes viral
Last Modified: गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (11:12 IST)

आयरा खान-नूपुर शिखरे ने उदयपुर में की व्हाइट वेडिंग, वायरल हुई तस्वीरें

कोर्ट मैरिज के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी की

ira khan nupur shikhare white wedding photos goes viral - ira khan nupur shikhare white wedding photos goes viral
  • 3 जनवरी को कपल ने की थी रसिस्टर्ड वेडिंग
  • 2020 से एक दूसरे को डेट कर रहे आयरा-नूपुर
  • आयरा के जिम ट्रेनर हैं नूपुर शिखरे 
Ira Khan Nupur Shikhare White Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी का जश्न बीते काफी समय से चल रहा है। आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की थी। अब कपल ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की।
 
दोनों की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस खास मौके पर आयरा ने मेसी स्लीव्स और ब्रॉड कफ्स के साथ एक भारी कढ़ाई वाला व्हाइट वेडिंग गाउन कैरी किया था। आयरा ने अपने लुक को बालों का जूड़ा और सफेद फूलों वाले हेयरबैंड से कम्प्लीट किया था। 
 
वहीं नूपुर शिखरे व्हाइट शर्ट और मैचिंग बो के साथ बेज कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे। आयरा और नूपुर साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

आयरा और नूपुर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में न्यूली वेड कपल एक दूसरे को लिप लॉक करते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 
 
बता दें कि आयरा और नूपुर ने 22 सितंबर 2022 को सगाई की थी। वहीं 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज के बाद अब कपल ने 10 जनवरी को उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की। इसके बाद 13 जनवरी को एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई सेलेब्स शिरकत करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
Eid 2024 पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी अक्षय-टाइगर की Bade Miyan Chote Miyan