गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 salman khan wants to spy on vicky kaushal as a ghost
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (17:19 IST)

बिग बॉस 16 : भूत बनकर कैटरीना कैफ के पति की जासूसी करना चाहते हैं सलमान खान

बिग बॉस 16 : भूत बनकर कैटरीना कैफ के पति की जासूसी करना चाहते हैं सलमान खान | bigg boss 16 salman khan wants to spy on vicky kaushal as a ghost
सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप की खबरें एक वक्त खूब सुर्खियों में रहती थी। हालांकि दोनों अब भी अच्छे दोस्त है। कैटरीना विक्की कौशल संग शादी करके हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है। हाल ही में कैटरीना, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में पहुंचीं।

 
कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने 'बिग बॉस 16' में पहुंचीं थी। इस दौरान सलमान और कैटरीना ने जमकर मस्ती की। सलमान ने विक्की कौशल का नाम लेकर एक्ट्रेस की खूब खिंचाई की।
 
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कैटरीना और सलमान की मजेदार बातचीत देखने को मिल रही है। प्रोमो में कैटरीना सलमान खान से पूछती हैं कि अगर आपको भूत बनने का मौका मिला तो आप भूत बनकर किसकी जासूसी करते? 
 
इस पर सलमान खान ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, एक बंदा है, जिसका नाम विक्की कौशल है, उस पर। फिर कैटरीना पूछती हैं क्यों तो सलमान कहते हैं, 'वो लविंग है, केयरिंग है, डेयरिंग है, उसके बारे में बात करता हूं आप ब्लशिंग हैं।'
 
सलमान खान का ये जवाब सुनते ही कैटरीना कैफ के चेहरे पर एक क्यूट सी स्माइल आ जाती है। सलमान और कैटरीना काफी समय बाद एक साथ किसी मंच पर नजर आने वाले हैं। दोनों जल्द ही 'टाइगर 3' में भी साथ नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मिली की कहानी: जान्हवी कपूर की यह फिल्म है सर्वाइवल थ्रिलर