मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. cast and crew, synopsis, starring Janhvi Kapoor, Mili film download
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (19:11 IST)

मिली की कहानी: जान्हवी कपूर की यह फिल्म है सर्वाइवल थ्रिलर

Mili Movie story, release date,| cast and crew, synopsis, starring Janhvi Kapoor, Mili film download | मिली की कहानी: जान्हवी कपूर की यह फिल्म है सर्वाइवल थ्रिलर
  • मिली (Mili) फिल्म के मुख्‍य कलाकार है जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), सनी कौशल, मनोज पाहवा, हसलीन कौर, संजय सूरी 
  • मिली की रिलीज डेट है 4 नवम्बर 2022 
  • मिली फिल्म का निर्देशन किया है मथुकुट्टी जेवियर ने
 
मिली (2022) मलयालम फिल्म 'हेलेन' (2019) का हिंदी रीमेक है जिसे मथुकुट्टी जेवियर ने निर्देशित किया था। बोनी कपूर इस फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने 2020 में इस मूवी के रीमेक राइट्स खरीद लिए और अपनी बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लेकर 'मिली' (Mili) अनाउंस कर दी। बोनी कपूर चाहते थे कि मथुकुट्टी जेवियर हिंदी रीमेक को भी निर्देशित करें, लेकिन मुथुकुट्टी ने इंकार कर दिया। बोनी से मुलाकात करने के बाद वे राजी हो गए। 
 
मिली की कहानी 
मिली नौडियाल (Mili) की भूमिका जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने निभाई है। वह 24 साल की है और नर्सिंग में बी.एससी. है। वह एक बार एक फ्रीज़र में फंस जाती है जिसका तापमान लगातार गिरता जाता है। `मिली` (Mili) एक सरवाइवल थ्रिलर है, जो साहस दिखाती है, आपके अस्तित्व को चुनौती देती है और आपको सीट से चिपके रहने पर मजबूर करती है। मिली (Mili) आखिर फ्रीज़र में फंसी कैसे? क्या वह बच पाएगी? क्या उसके खिलाफ कोई साजिश हुई है? इन सारे प्रश्नों के उत्तर फिल्म में मिलेंगे। 

 
बोनी को देना चाहते थे जान्हवी के पापा का रोल 
मिली (Mili) फिल्म में मिली (Mili) के पिता का रोल भी अहम है। निर्देशक मथुकुट्टी जेवियर इस रोल में बोनी कपूर को लेना चाहते थे, जो फिल्म की नायिका जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के रियल लाइफ में भी पापा है। लेकिन बाद में लगा कि स्क्रीन फादर में भी बोनी को देखना लोग शायद पसंद नहीं करें इसलिए इस रोल में मनोज पाहवा को ले लिया गया। 

 
रियल फ्रीज़र में हुई है शूटिंग 
कोविड के कारण मिली (Mili) की शूटिंग में भी बाधा उत्पन्न हुई थी। बहरहाल, फिल्म (Mili) में दिखाया गया है कि मिली (Mili) एक फ्रीज़र में फंसी हुई जिसका तापमान लगातार कम हो रहा है। ये सीक्वेंस वास्तविक फ्रीज़र में शूट हुए हैं। इस भूमिका के लिए जान्हवी (Janhvi Kapoor) ने काफी तैयारी की। फिल्म की मुंबई के अलावा देहरादून में भी शूटिंग हुई है। 
  • निर्माता: ज़ी स्टूडियोज़, बोनी कपूर 
  • निर्देशक : मथुकुट्टी जेवियर
  • संगीत : ए.आर. रहमान 
  • कलाकार : जान्हवी कपूर, सनी कौशल, मनोज पाहवा, हसलीन कौर, संजय सूरी 
  • रिलीज डेट : 4 नवम्बर 2022 
ये भी पढ़ें
जब अनन्या पांडे की एक्टिंग से खुश होकर निर्देशक ने दिया 500 रुपए का इनाम