गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor film mili trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 16 अक्टूबर 2022 (12:24 IST)

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज | janhvi kapoor film mili trailer released
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में जाह्नवी जिंदगी और मौत से जंग लड़ती नजर आ रही हैं। फिल्म में जाह्नवी मिली नौडियाल के किरदार में नजर आ रही हैं। 

 
ट्रेलर की शुरुआत एक्ट्रेस के इंट्रोडक्शन से होती हैं। जाह्नवी कहती हैं, 'मेरा नाम है मिली नॉडियाल और मैं अपने पापा के साथ रहती हूं। इसके बाद दिखाया गया है कि जाह्नवी अपनी आगेकी पढ़ाई के लिए कनाड़ा जाना चाहती हैं। फिर अगले ही पल दिखाया जाता है कि मिली एक रेस्टोरेंट के काउंटर पर ऑर्डर ले रही है। 
 
इसके बाद मिली को एक फ्रीजर रूम में बंद दिखाया जाता है। इस फ्रीजर का तापमान लगातार कम हो रहा है। मिली खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आती हैं। वहीं मिली परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे हैं। अब मिली वहां से बच पाएगी या नहीं, ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा।
 
बता दें कि 'मिली' मलयालम सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म 'हेलेन का हिंदी रीमेक है। फिल्म 'मिली' 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है। पटकथा रितेश शाह द्वारा बनाई गई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जब 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी को तमिल निर्देशक ने कर दिया था काम देने से मना, कही थी यह बात