मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhumi Pednekar to receive Disruptor Award at IFFM 2023
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (17:12 IST)

फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डिसरप्टर अवॉर्ड से सम्मानित होंगी भूमि पेडनेकर

फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डिसरप्टर अवॉर्ड से सम्मानित होंगी भूमि पेडनेकर | Bhumi Pednekar to receive Disruptor Award at IFFM 2023
Bhumi Pednekar to receive Disruptor Award: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। एक्टिंग के अलावा भूमि ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी हमेशा से आवाज उठाई है। अपने इस कामों के लिए भूमि पेडनेकर को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में 11 अगस्त को डिसरप्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
 
भूमि पेडनेकर ने कहा, मैं आईएफएफएम द्वारा डिसरप्टर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित होने के लिए बहुत आभारी हूं। यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरा उद्देश्य सिनेमा में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देना और लैंगिक समावेशिता के लिए संघर्ष करना है। साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता प्राप्त करने की दिशा में काम कर समाज को बेहतर बनाना है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, अपने काम के माध्यम से जिन फिल्मों और भूमिकाओं को मैं अपनाती हूं, उन मुद्दों का मैं समर्थन करती हूं और खड़ी रहती हूं। जलवायु संरक्षण के लिए मैं जो कुछ भी करती हूं, उसके लिए मैं प्रयास करती हूं। साथ ही मैं एक प्रभावशाली जीवन जीने की भी कोशिश करती हूं।
 
भूमि पेडनेकर ने कहा, आईएफएफएम की यह स्वीकृति मेरे विश्वास को और मजबूत करती है कि मैं सही रास्ते पर चल रही हूं और प्रगति कर रही हूं।मैं इस साल आईएफएफएम में सभी लोगों के साथ सिनेमा की शक्ति और रचनात्मक भावना का जश्न मनाने के लिए रोमांचित हूं। विश्व स्तर पर भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने और कलाकारों को अपना काम प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना वास्तव में सराहनीय है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इंडिया फोरम की टॉप 20 बॉलीवुड हस्तियों की लिस्ट में जेनेलिया देशमुख ने बनाई जगह