रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bhavesh Joshi, Veere Di Wedding, Sonam Kapoor, Harshvardhan Kapoor
Written By

बॉक्स ऑफिस पर एक जून को टकराएंगी भाई और बहन की फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर एक जून को टकराएंगी भाई और बहन की फिल्म - Bhavesh Joshi, Veere Di Wedding, Sonam Kapoor, Harshvardhan Kapoor
विक्रमादित्य मोटवानी की सुपरहीरो फिल्म भावेश जोशी पहले 25 मई को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब खबर है कि यह समय पर रिलीज़ नहीं हो पाएगी। अब यह फिल्म 1 जून को रिलीज़ होगी। दरअसल 25 मई को जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' भी रिलीज़ होने वाली है। 
 
एक जून को ही सोनम कपूर की 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज होगी जो कि 'भावेश जोशी' के हीरो हर्षवर्धन कपूर की बहन हैं। इस तरह से भाई-बहन की फिल्मों का क्लैश होगा। 
 
अब दोनों फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर टकराएंगे। सूत्र के मुताबिक यह दो फिल्मों के बीच कोई डार्क वॉर क्लैश की तरह नहीं होगा। वीरे दी वेडिंग और भावेश जोशी दोनों फिल्में एक-दूसरे से काफी अलग हैं क्योंकि दोनों का ज़ोनर अलग है। लेकिन यह पहली बार है कि किसी भाई-बहन की अलग-अलग फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर क्लैश होगा। 
 
फिल्म भावेश जोशी इसलिए आगे बढ़ाई गई क्योंकि सिनेमाघरों की अनुपलब्धता थी। सूत्र ने बताया कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई राजी सिनेमाघरों में चल रही है। साथ ही इस हफ्ते डेडपूल 2 रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म को प्राइम टाइम शो मिलना मुश्किल था। 
ये भी पढ़ें
रेस 3 के ट्रेलर ने सलमान खान को चिंता में डाला