सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt will auction her wardrobe stuff
Written By

क्या आप खरीदना चाहते हैं आलिया की ड्रेसेस?

क्या आप खरीदना चाहते हैं आलिया की ड्रेसेस? - alia bhatt will auction her wardrobe stuff
बॉलीवुड में आजकल सिर्फ पैसा कमाना ही एक्टर्स का मकसद नहीं रहता। कई सेलीब्रिटीज़ अपने काम के साथ-साथ सोशल वर्क भी करते रहते हैं। कोई किसी एनजीओ से जुड़ा है तो कोई थोड़े दिनों में चैरिटी के लिए काम करता है। 
 
इस बार खबर आई है आलिया भट्ट की। आलिया भट्ट जब से बॉलीवुड में आई हैं तब से उनकी वॉर्डरोब कलेक्शन की चर्चाएं चलती रहती हैं। आलिया की खासियत है कि वे हर तरह की ड्रेस में खूबसुरत लगती हैं। खबर के मुताबिक अब आलिया अपनी वॉर्डरोब खाली कर अपने पसंदीदा कपड़े और एसेसरीज़ नीलाम करने वाली हैं। 
 
दरअसल आलिया अपने कपड़ों और एसेसरीज़ को नीलाम कर इससे मिले हुए पैसे एक चैरिटी संस्था को देंगी। आलिया एक चैरिटी संस्था के साथ जुड़कर यह काम कर रही हैं जो खराब प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइकल करती हैं और जिन लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पाती उन्हें सौर ऊर्जा उपलब्ध कराती है। यह सेल 19 और 20 मई 2018 को खार के नाइट मार्केट में होगी। 
 
आलिया के अनुसार यह पर्यावरण को लेकर है जिसके लिए वे काफी सजग हैं और प्लास्टिक इस समय ज़रूरी इश्यु है। आलिया ने आगे कहा कि वे पिछले तीन सालों से अपने वॉर्डरोब में रखी चीजों की नीलामी के बारे में सोच रहीं थीं। यह आइडिया आलिया को उनके 'को-एक्ज़िस्ट' ऑर्गेनाइज़ेशन को शुरू करने के पहले ही आ गया था। आलिया का 'को-एक्ज़िस्ट' जानवरों और इंसानों के रिलेशनशिप को इकोलॉजी वेलफेयर के लिए बढ़ावा देता है। 
 
आलिया ने अपनी वॉडरोब के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसी कई सारी चीजें उन्होंने खरीदीं जिन्हें ना तो उन्होंने कभी पहना और ना ही किसी को गिफ्ट किया। आलिया ने कहा कि मैं बहुत जल्द ही अपने कपड़ों से बोर हो जाती हूं और मुझे हमेशा नए कपड़े चाहिए। स्टाइल से ज़्यादा उन्हें आरामदेह और सिंपल कपड़े पसंद हैं। इसलिए वे ब्रांड पर भी ज़्यादा जोर नहीं देती। 

 
फैशन के लिए फेमस आलिया भट्ट फैशन और ट्रेंड को बहुत सीरियसली लेती हैं इसलिए ही वे अपनी पुरानी वॉर्डरोब खाली कर नए ट्रेंड अपनाना चाहती हैं।