• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bhagyashree, Mard Ko Dard Nahi Hota, Anurag Kashyap
Written By

मर्द को दर्द नहीं होता है से लांच होगा इस हीरोइन का बेटा

मर्द को दर्द नहीं होता है से लांच होगा इस हीरोइन का बेटा - Bhagyashree, Mard Ko Dard Nahi Hota, Anurag Kashyap
फैंटम फिल्म अपनी आने वाली कॉमेडी में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी को लॉन्च करनेवाली है। फिल्म का नाम ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ है। यह फिल्म वासन बाला के निर्देशन में है। दसानी के साथ एक और नया चेहरा फिल्म में है। इस फिल्म में मुख्य नायिका के किरदार में राधिका मदान को लिया गया है।
 
इस फिल्म के लिए दोनों कलाकार एक साल से कठिन प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं। इस फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन दृश्य होंगे जो इससे पहले पर्दे पर नहीं दिखे हैं। इस फिल्म में तमिल स्टार विजय सेठुपति भी मुख्य भूमिका में हैं।
 
प्रोडक्शन हाउस के संस्थापकों में से एक फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप ने बताया, ‘‘ वसन ने बहुत ही मजाकिया मार्शल आर्ट्स वाली फिल्म लिखी है, इस तरह की चीज मैंने न तो पढ़ी है और न ही देखी है। यह बहुत ही देसी और बहुत ही नई है। और मैं खुश हूं कि मुझे इसे प्रोड्यूस करना है।’’(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मेरे लिए ‘गोलमाल-4’ एक अच्छा अवसर साबित होगी