बेगम जान का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड
फिल्लौरी, नाम शबाना के बाद महीने भर के भीतर बेगम जान के रूप तीसरी नायिका प्रधान फिल्म रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास हलचल नहीं मचा पाई। नाम शबाना जहां असफल रहीं, वही 'फिल्लौरी' को कम लागत ने बचा लिया। 'बेगम जान' भी कम लागत के कारण सुरक्षित रह सकती है, लेकिन सिनेमाघरों में तीनों फिल्मों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
बेगम जान ने पहले दिन 3.94 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी जो उम्मीद से बहुत कम थी। दूसरे दिन कलेक्शन नीचे आकर 3.51 करोड़ रुपये पर रूके। तीसरे दिन रविवार होने के बावजूद फिल्म को खास फायदा नहीं मिला। तीसरे दिन फिल्म ने 4.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 11.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो उम्मीद से कम ही कहा जाएगा।