शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Befikre, Aditya Chopra, Ranveer Singh
Written By

बेफिक्रे का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

बेफिक्रे
आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन दोहरी संख्या में शुरुआत करते हुए 10.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कलेक्शन थोड़ा बढ़े और आंकड़ा 11.60 करोड़ रुपये तक पहुंचा। 


 
तीसरे दिन रविवार होने से उम्मीद ज्यादा की थी। कलेक्शन बढ़े तो सही, लेकिन उम्मीद से कम। रविवार को फिल्म ने 12.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन हुआ 34.36 करोड़ रुपये। फिल्म ने मेट्रो सिटी और खास मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सिंगल स्क्रीन और छोटे शहर में फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षा से कम है। 
 
फिल्म लगभग 70 करोड़ रुपये में तैयार हुई है। यश राज फिल्म्स बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर है इसलिए सैटेलाइट और अन्य राइट्स ऊंचे दामों में बिके है। अच्छी खासी रकम पहले ही वसूल हो गई है। वीक डेज़ का बिजनेस तय करेगा कि फिल्म कितना आगे जाती है। 
ये भी पढ़ें
सनी-बॉबी की फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' का कैरेक्टर लुक हुआ जारी