गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Box Office, First Day collection of Baahubali 2
Written By

बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन - Baahubali 2, Box Office, First Day collection of Baahubali 2
बाहुबली 2 का 28 अप्रैल को प्रदर्शन हुआ। इस फिल्म का इंतजार सिने प्रेमी पिछले 21 महीने से बेसब्री से कर रहे थे। फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों पर भीड़ टूट पड़ी। पहली बार उत्तर और दक्षिण भारत में समान भीड़ किसी फिल्म के लिए देखी गई। लोगों ने एडवांस बुकिंग पहले से ही करा रखी थी। टिकट दरों के दाम बढ़ाने के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई। लोग जल्दी से जानना चाहते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? 
 
जहां तक पहले दिन के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन का सवाल है तो इस बारे में अधिकृत आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है। अनुमानित आंकड़ों की बात की जा रही है। 
 
सूत्रों के अनुसार एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 41.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। बिना किसी छुट्टी के यह किसी भी हिंदी वर्जन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। तेलुगु वर्जन ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। तेलुगु वर्जन ने 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तमिल वर्जन ने 12 करोड़ और केरल में सात करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
यदि सभी का जोड़ लगाया जाए तो यह लगभग 113 करोड़ रुपये होता है जो कि अद्‍भुत है। हालांकि इस आंकड़े पर अभी मुहर लगना बाकी है।