शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayushmann Khurrana Meets Icons like Dua Lipa Kylie Minogue at the TIME100 Gala
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (13:57 IST)

टाइम 100 गाला में आयुष्मान खुराना ने की दुआ लिपा, काइली मिनॉग जैसे दिग्गजों से मुलाकात

Ayushmann Khurrana Meets Icons like Dua Lipa Kylie Minogue at the TIME100 Gala - Ayushmann Khurrana Meets Icons like Dua Lipa Kylie Minogue at the TIME100 Gala
Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मों से जबरदस्त पहचान हासिल की है। आयुष्मान खुराना, जिन्हें 2020 में टाइम 100 सबसे प्रभावशाली सूची में नामित होने और 2023 में टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड प्राप्त करने के बाद टाइम 100 गाला में आमंत्रित किया गया था।
 
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर गाला नाइट की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, यह डिस्रप्टर्स लोगों का समय है! इस साल #TIME100 गाला का हिस्सा बनकर और हमारी पीढ़ी के सबसे शानदार अक्लमंद लोगो से और कलाकारों से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
 
आयुष्मान खुराना ने देव पटेल, केली रॉबिन्सन, जिगर शाह और प्रियंवदा नटराजन सहित वैश्विक आइकन से भी मुलाकात की। आयुष्मान खुराना पिछले साल टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड के लिए चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय थे।
ये भी पढ़ें
ब्रालेस होकर भूमि पेडनेकर ने मचाई सनसनी, हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें की शेयर