सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushmann Khurrana, Dream Girl, Poster
Written By

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का पोस्टर देख हंसी नहीं रूकेगी

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना के लिए यह साल बेहतरीन रहा है। उनकी दोनों फिल्मों 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और आयुष्मान खुराना को एक सितारा हैसियत प्रदान की। इन फिल्मों के बाद न केवल आयुष्मान सोच समझ कर फिल्म साइन कर रहे हैं बल्कि उन्होंने अपनी कीमत भी बढ़ा दी है। 
 
वैसे भी बॉलीवुड में फिल्म सफल होते ही कीमत बढ़ाने का चलन है। फिल्म की असफलता के बाद कोई अपनी कीमत कम नहीं करता है। आयुष्मान भी अपनी इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। 
 
आयुष्मान ने हाल ही में 'ड्रीम गर्ल' नामक एक फिल्म साइन की है जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है जिसे देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। 
 
ड्रीम गर्ल को पोस्टर में जगह दी गई है और ये कोई और नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना ही हैं। वे एक स्कूटर पर साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। पीछे मंदिर दिखाई दे रहे हैं। स्कूटर का नंबर उत्तर प्रदेश का है जिससे स्पष्ट होता है कि यह कहानी उत्तर प्रदेश में सेट है। 
 
फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। निर्माता के रूप में एकता कपूर, शोभा कपूर और आशीष सिंह का नाम है। फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी। फिल्म की हीरोइन हैं नुसरत भरूचा। 
ये भी पढ़ें
यह मजेदार जोक पढ़कर इतनी हंसी आएगी कि मूड फ्रेश हो जाएगा : सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा