सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. First weekend box office report of film 2.0 starring Rajinikanth and Akshay Kumar
Written By

Box Office पर 2.0 का कैसा रहा पहला वीकेंड

2.0
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' को पहला वीकेंड चार दिनों का मिला क्योंकि यह फिल्म गुरुवार को ही रिलीज कर दी गई थी। हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया और सोमवार के दिन यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 
 
इस फिल्म ने पहले दिन 20.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी। दूसरे दिन कलेक्शन 18 करोड़ रहे। तीसरे दिन यानी शनिवार को कलेक्शन में शानदार उछाल आया और ये 25 करोड़ तक जा पहुंचे। चौथे दिन कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला और इस दिन फिल्म ने 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म ने कुल 97.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
दक्षिण भारत में भी यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। केवल चेन्नई से ही चार दिनों में इस फिल्म ने 10.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का तेलुगु वर्जन भी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है और चार दिनों में ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है। वहीं विदेश में भी फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।