इस फिल्म को अजय बहल निर्देशित करेंगे और भूषण कुमार तथा शैलेश आर. सिंह इसके प्रोड्यूसर होंगे। फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है, शायद अभी कुछ कलाकारों से बात चल रही है और कुछ तय नहीं हुआ है।
2021 में अर्जुन कपूर की तीन फिल्में 'संदीप और पिंकी फरार', 'सरदार का ग्रैंडसन' और 'भूत पुलिस' रिलीज हुईं, लेकिन इन्हें सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखा दिया गया। इनमें अर्जुन के अभिनय की सराहना भी हुई।
बॉक्स ऑफिस अर्जुन की पिछली कुछ फिल्में भले ही कमाल नहीं दिखा पाई हों, लेकिन वे डिमांड में बने हुए हैं। फिलहाल वे एक विलेन रिटर्न्स नामक फिल्म भी कर रहे हैं।