बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan gets his own age wrong in his birthday post shweta corrects him
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (11:57 IST)

बर्थडे पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बता दी अपनी गलत उम्र, बेटी श्वेता बच्चन ने सुधारी गलती

बर्थडे पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बता दी अपनी गलत उम्र, बेटी श्वेता बच्चन ने सुधारी गलती - amitabh bachchan gets his own age wrong in his birthday post shweta corrects him
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन काफी सक्रिय है। इस खास मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

 
अमिताभ बच्चन ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि इस पोस्ट में वह एक गलती कर बैठे जो उनकी बेटी श्वेता ने ठीक की। 
 
अमिताभ बच्चन ने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह चलते हुए नजर आ रहे हैं। वह ग्रे जैकेट, ट्राउजर और स्लिंग बैग लेकर जाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अस्सी की ओर चले.. जब साठा तब पाठा, जब अस्सी तब लस्सी, मुहावरे को समझना भी एक समझ है।'
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर उनकी बेटी श्वेता ने तुरंत कमेंट किया। उन्होंने पिता को उनकी सही उम्र बताते हुए लिखा, 79th इसके साथ ही उन्होंने एक इमोजी पोस्ट की।
 
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म 'चेहरे' में नजर आए थे। वह जल्द ही ब्रह्मास्त्र, झुंड और मेडे में दिखेंगे। हैं.
 
ये भी पढ़ें
ईशा गुप्ता बालकनी में हुईं टॉपलेस, यूजर ने लिखा शरम आनी चाहिए