बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan terminates contract with pan masala brand
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (14:59 IST)

अमिताभ बच्चन नहीं करेंगे पान मसाला का एड, पूरी फीस लौटाकर खत्म किया कॉन्ट्रेक्ट

अमिताभ बच्चन नहीं करेंगे पान मसाला का एड, पूरी फीस लौटाकर खत्म किया कॉन्ट्रेक्ट - amitabh bachchan terminates contract with pan masala brand
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते दिनों एक पान मसाला एड करने के चलते खूब ट्रोल हुए थे। उनके इस तरह के विज्ञापन में नजर आने के बाद फैंस ने जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉट्रैक्ट तोड़ दिया है। 

 
अमिताभ बच्चन ने एक ऑफिशियल स्टेटेमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। अमिताभ ने कहा, उन्हें पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करते हुए इस बात का इल्म नहीं था कि ये एक सरोगेट विज्ञापन के अंदर आता है। कमला पसंद (पान मसाला) विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से अपना कॉट्रैक्ट तोड़ दिया है। 
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते खुद को इस ब्रांड से अलग कर लिया है। अमिताभ बच्चन को इस बात का इल्म नहीं था कि ये एक सरोगेट विज्ञापन के तहत आता है। कंपनी के सारे फीस लौटा दिए गए हैं।
 
बता दें कि एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन ने भी अमिताभ बच्चन से पान मसाला को बढ़ावा देने वाले इस विज्ञापन से हटने का आग्रह किया था। उन्होंने बिग बी से अपील की थी कि अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके इस कदम से युवाओं को तंबाकू की लत से दूर रखने में काफी मदद मिलेगी।
 
पान मसाला की एड की वजह से ट्रोल होने के बाद अभिताभ बच्चन ने सफाई भी दी थी। उन्होंने एक यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा था, मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है।
 
उन्होंने लिखा था, हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो की कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवार टटपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता। और ना ही हमारे उद्योग के अन्य अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है।
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना होगा, 13 अक्टूबर को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई