• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aparshakti Khurana Witnesses History At The FIFA Womens World Cup In Australia
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (14:47 IST)

ऑस्ट्रेलिया में फीफा महिला विश्व कप देखने पहुंचे अपारशक्ति खुराना, शेयर की तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया में फीफा महिला विश्व कप देखने पहुंचे अपारशक्ति खुराना, शेयर की तस्वीरें | Aparshakti Khurana Witnesses History At The FIFA Womens World Cup In Australia
Aparshakti Khurana: एक फुटबॉल एनथुसिएस्ट के रूप में अपारशक्ति खुराना ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित फीफा महिला विश्व कप के इतिहास का गवाह बनने के लिए फ्रंट रो सीट ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर से परे एक्टर अपारशक्ति का खेल विशेषकर फुटबॉल के प्रति गहरा जुनून है।
अपारशक्ति खुराना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित फीफा महिला विश्व कप का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हाऊ फा कैन यु गो फ़ॉर फीफा।'
 
अपारशक्ति खुराना फिलहाल 'स्त्री 2' पर काम कर रहे हैं। उनके पास जुबली के लेखक अतुल सबरवाल द्वारा लिखित और निर्देशित 'बर्लिन' भी पाइपलाइन में मौजूद है। साथ ही अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ 'फाइंडिंग राम' नामक एक डॉक्यूमेंट्री भी शामिल है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज