मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Miss Indonesia Universe contestants lodge sexual harassment complaint against organisers
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2023 (12:46 IST)

'मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया' की 6 कंटेस्टेंट्स का आयोजकों पर गंभीर आरोप, बोलीं- लोगों के सामने किया टॉपलेस...

'मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया' की 6 कंटेस्टेंट्स का आयोजकों पर गंभीर आरोप, बोलीं- लोगों के सामने किया टॉपलेस... | Miss Indonesia Universe contestants lodge sexual harassment complaint against organisers
Miss Universe Indonesia: अक्सर मनोरंजन जगत की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे का काला चेहरा लोगों के सामने आता रहा है। हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉम्पिटिशन की 6 कंटेस्टेंट्स ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंटेस्टेंट्स ने आयोजकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
 
इस फैशन शो के आयोजकों पर आरोप है कि उन्होंने महिला कंटेस्टेंट्स को अश्लील पोज देते हुए और टॉपलेस होकर फोटो खिंचाने के लिए फोर्स किया। मॉडल्स ने आरोप लगाया कि ऑर्गेनाइजर्स ने करीब 20 लोगों के सामने उन्हें टॉपलेस करा दिया और उनकी फोटोज लेने लगे। 
 
मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉम्पिटिशन का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच जकार्ता में कराया गया था। सभी 6 पीड़िताओं ने पुलिस और फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास जाकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है। खबरों के मुताबिक मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली 6 लड़कियों का आरोप है कि आयोजकों ने फिजिकल एग्जामिनेशन को बहाना बनाया। उनसे कहा गया कि टॉपलेस होकर ब्यूटी चेक करवाना होगा। 
 
इसके लिए उन्हें एक अलग कमरे में ले जाया गया। यहां 20 लोग मौजूद थे। इनमें से ज्यादातर पुरुष थे। पांच लड़कियों को एक ही बार में टॉपलेस होने को कहा गया। पांचों लड़कियों को टॉपलेस होना पड़ा और ऑर्गनाइजर्स ने बाद में इनके फोटोग्राफ भी लिए।
 
इस मामले को लेकर इंडोनेशिया में सियासत भी तेज हो गई है। इंडोनेशिया एक इस्लामिक कंट्री है और यहां पर काफी समय से ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स का विरोध होता रहा है। वहीं मामले को लेकर आयो‍जकों ने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन मीणा की लव स्टोरी, फिल्म का नाम होगा 'कराची टू नोएडा'