• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anushka sharma performs puja at a temple in dehradun
Written By

अनुष्का ने की देहरादून के एक मंदिर में पूजा!

anushka sharma
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली देहरादून में हैं। साथ हैं दोनों के परिवार। अनुष्का और विराट यहां नए साल का स्वागत करेंगे और नववर्ष एक साथ मनाएंगे। 


 
 
इन दोनों की फोटो देहरादून के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी उतारी गईं और हाल ही में आई हैं एक फोटो जिसमें दोनों दिख रहे हैं एक आश्रम के स्वामी के साथ। एक और फोटो बाहर आई है जिसमें अनुष्का एक मंदिर में बैठी हैं और पूजा कर रही हैं। वह काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने एक पिंक स्वेटर पहना है और पूजा में मगन दिख रही हैं। हम सोच रहे हैं कि क्या यह पूजा किसी खास चीज़ के लिए थी या अनुष्का डूब गई हैं भक्ति में! 
 
ये भी पढ़ें
मीरा सोने से पहले हर रात शाहिद को कहती हैं यह