• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anurag Kashyap revealed, Parineeti Chopra had denied working with Sushant Singh Rajput in Hasee Toh Phasee
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (17:10 IST)

अनुराग कश्यप का बड़ा खुलासा, परिणीति ने ‘हंसी तो फंसी’ में सुशांत संग काम करने से कर दिया था इनकार

अनुराग कश्यप का बड़ा खुलासा, परिणीति ने ‘हंसी तो फंसी’ में सुशांत संग काम करने से कर दिया था इनकार - Anurag Kashyap revealed, Parineeti Chopra had denied working with Sushant Singh Rajput in Hasee Toh Phasee
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर के साथ हुई व्हाट्सएप चैट शेयर की थी। जिसमें अनुराग ने कहा था कि वो सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते क्योंकि वो कोई न कोई प्रोब्लम खड़ी करते थे। अनुराग ने बताया कि पहली बार ऐसा फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के दौरान हुआ। अब एक ताजा इंटरव्यू में अनुराग कश्यप से फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर की है। उन्होंने खुलासा किया कि परिणीति चोपड़ा ने शुरुआत में सुशांत के साथ काम करने से इनकार कर दिया था।



अनुराग कहते हैं, “हम फिल्म (हंसी तो फंसी) करने वाले थे। इसके लिए हमें एक्ट्रेस की तलाश थी। हम परिणीति चोपड़ा के पास पहुंचे। लेकिन उन्होंने कहा ‘मैं टीवी एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहती।‘ फिर हमने उन्हें बताया कि सुशांत सिंह कौन हैं। जिन्होंने काय पो चे और पीके जैसी फिल्में की हैं। वह अब सिर्फ टीवी एक्टर नहीं हैं।”



अनुराग ने आगे बताते हैं, “परिणीति शुद्ध देसी रोमांस फिल्म भी कर रही थीं। तो वह यशराज के पास गईं और उनसे बात की। जिसके बाद यशराज फिल्म्स ने सुशांत बुलाया और शुद्ध देसी रोमांस में काम करने का ऑफर दिया, जिसके बाद सुशांत ने हमसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया।”



अनुराग ने आगे कहा, “हर कोई समझता था कि यशराज के साथ जाना सुशांत के लिए बेहतर सौदा है और इसलिए किसी ने भी इसके लिए उसका विरोध नहीं किया।”



बताते चलें, इन दोनों ही फिल्मों में परिणीति ने अहम भूमिका निभाई। जहां उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस किया तो, वहीं ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में परिणीति और सुशांत की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आई थी।