गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ankita lokhande waited for sushant singh rajput for over two years after break up
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (16:33 IST)

ब्रेकअप के 2.5 साल बाद तक अंकिता लोखंडे ने किया था सुशांत का इंतजार, आगे बढ़ने के लिए लिया था यह फैसला

ब्रेकअप के 2.5 साल बाद तक अंकिता लोखंडे ने किया था सुशांत का इंतजार, आगे बढ़ने के लिए लिया था यह फैसला | ankita lokhande waited for sushant singh rajput for over two years after break up
Ankita Lokhande On Sushant : 'बिग बॉस 17' के घर में अंकिता लोखंडे अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं। सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर बनी ये जोड़ी काफी चर्चित रही थीं। दोनों का रिश्ता करीब सात साल तक चला था, लेकिन एक दिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया।
 
अंकिता ने बताया था कि सुशांत ने बिना कोई कारण बताए अचानक उनसे ब्रेकअप कर लिया था। वहीं अब अंकिता ने खुलासा किया कि ब्रेकअप के बाद करीब दो साल तक उन्होंने सुशांत का इंतजार किया था।
 
अंकिता लोखंडे ने बीबसी हिंदी से बात करते हुए कहा, मैंने अपनी मां से कहा कि जब तक सुशांत है, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता। मैंने ढाई साल तक उसका इंतजार किया। हालांकि एक दिन वो समय आ गया। मेरे घर में उनकी और मेरी साथ में काफी सारी फोटो थीं। 
 
अंकिता ने कहा, मैंने अपनी मां से कहा कि ये सारी फोटो हटा दो। मैंने मन में कहा कि अब बहुत हो गया। अब मुझे यहां से आगे बढ़ना चाहिए। मुझे अपने जीवन में किसी और के आने के लिए जगह बनानी होगी। फिर मैं अपने कमरे में चली गईं और मां ने तस्वीरें हटा दीं और उन्हें फाड़ दिया। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, वो दिन मेरे लिए काफी मुश्किल था। उस दिन हम दोनों के बीच जो भी था, वो सब खत्म हो गया। मैं उस दिन फूट-फूट कर रोई थी। इसके 6 महीने बाद मेरी लाइफ में विक्की आए। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत संग ब्रेकअप के बाद साल 2018 में अंकिता ने विक्की जैन को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने 14 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी। विक्की और अंकिता दोनों बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'टाइगर 3' की जबरदस्त शुरुआत से कैटरीना कैफ खुश, बोलीं- दर्शकों को खुशी से नाचते देखना अद्भुत...