गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anita Hassnandani is the highest paid celeb on Salman Khans show Nach Baliye 9
Written By

सलमान खान के शो 'नच बलिए' के लिए अनिता हसनंदानी ने ली भारी फीस

सलमान खान के शो 'नच बलिए' के लिए अनिता हसनंदानी ने ली भारी फीस | Anita Hassnandani is the highest paid celeb on Salman Khans show Nach Baliye 9
Photo : Instagram

सलमान खान फिल्म प्रोड्यसूर्स से भारी-भरकम पैसा वसूलते हैं। अब वे टीवी शो के प्रोड्यूसर्स बने हैं तो उन्हें भी कलाकारों को भारी फीस देना पड़ रही है।

कपिल शर्मा का टीवी शो तो सलमान प्रोड्यूस कर ही रहे हैं। अब उनका नया डांस रियलिटी शो नच बलिए आ रहा है जिसका 9वां सीज़न शुरू होने वाला है। 
Photo : Instagram

इसमें 'नागिन 3' में धूम मचाने वाली अनिता हसनंदानी भी नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि अनिता ने शो में आने के बदले में भारी फीस ली है। 

उनकी मांग सलमान को माननी पड़ी क्योंकि उन्हें शो के लिए लोकप्रिय चेहरे चाहिए और अनिता उनमें से एक हैं। 
Photo : Instagram

वैसे यह शो पहले भी कई बार अनिता को ऑफर हुआ, लेकिन वे कभी भी इसको करने के लिए राजी नहीं हुई। इस बार उन्होंने फीस बढ़ा-चढ़ा कर बताई जो मान ली गई। इसके बाद अनिता यह शो करने के लिए राजी हो गईं। 

वे इस शो की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली प्रतियोगी हैं। सलमान का यह शो जल्दी ही शुरू होने वाला है और ओपनिंग एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर : यह चुटकुला ठहाके लगाने को मजबूर कर देगा