शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anil kapoor says he signed heer ranjha and andaz film just for money to save family
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जनवरी 2021 (12:17 IST)

इस वजह से अनिल कपूर ने की थी 'हीर रांझा' और 'अंदाज' फिल्म, बोले- इसे स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं...

इस वजह से अनिल कपूर ने की थी 'हीर रांझा' और 'अंदाज' फिल्म, बोले- इसे स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं... - anil kapoor says he signed heer ranjha and andaz film just for money to save family
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनिल कपूर बीते 4 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। फिल्मों के अलावा इन दिनों वह अपनी शानदार फिटनेस के लिए भी चर्चित रहते हैं। अनिल कपूर ने करियर के शुरुआती दौर से अब तक अपनी फिल्मों के जरिए खूब पहचान बनाई है।

 
अनिल कपूर की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो उन्होंने केवल पैसों की खातिर की थी। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया। अनिल कपूर ने कहा कि उस समय परिवार संकट की स्थिति में था और जिससे जो बन पड़ा वो उन्होंने किया। मुझे इसे स्वीकार करने में भी किसी तरह की हिचक नहीं होती है।
अनिल कपूर ने इंटरव्यू के दौरान फिल्मों के नाम भी बताए। उन्होंने बताया कि 'अंदाज' फिल्म और 'हीर रांझा' उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए ही कीं। अनिल ने कहा, रूप की रानी और चोरों का राजा के बाद परिवार संकट की स्थिति में आ गया था और हम सभी में से जिससे जो बन पड़ा, वो उन्होंने किया।
 
उन्होंने कहा, इसे स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं है। रूप की रानी और चोरों का राजा फिल्म लंबे समय बाद 1993 में रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। एक्टर ने बताया कि अगर कभी परिवार ने दोबारा ऐसी स्थिति झेली तो वह यह कदम दोबारा उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
 
अनिल कपूर ने कहा, मेरा परिवार और मैं भाग्यशाली हैं कि वह समय हमारा पीछे रह गया और तब से अभी तक हमारी परिस्थितियां इतनी कठिन नहीं हुईं। लेकिन कभी हमारा भाग्य हमें दोबारा उसी मोड़ पर लेकर जाता है और हम दोबारा बुरा वक्त झेलते हैं तो मैं वो चीजें करने के लिए दो बार नहीं सोचुंगा, जिससे मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकूं।
ये भी पढ़ें
'उरी' के 2 साल पूरे होने पर विक्की कौशल की अगली फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' का फर्स्ट लुक आया सामने