मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu slam kangana ranaut after her copy post
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जनवरी 2021 (11:54 IST)

कंगना रनौट और तापसी पन्नू के बीच फिर छिड़ी ट्विटर पर जंग, एक-दूसरे पर साधा निशाना

कंगना रनौट और तापसी पन्नू के बीच फिर छिड़ी ट्विटर पर जंग, एक-दूसरे पर साधा निशाना - taapsee pannu slam kangana ranaut after her copy post
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और तापसी पन्नू के बीच पहले भी काफी जुबानी जंग हो चुकी है। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर इनके बीच की जंग सामने आती जा रही है। दरअसल कंगना ने कुछ ऐसे ट्वीट्स को रीट्वीट किया है जिसमें तापसी पन्नू को टारगेट किया गया है।

 
दरअसल, कंगना ने अपने फैन की एक पोस्ट शेयर कर बताया कि तापसी पन्नू ने अपने लेटेस्ट मैगजीन शूट के लिए उनके पोज को कॉपी किया है। कंगना रनौट की इस पोस्ट को देखकर कुछ समय बाद तापसी पन्नू ने एक ट्वीट किया, जिसे पढ़कर साफ समझ आ रहा था कि वह कहीं न कहीं कंगना पर तंज कस रही हैं।
 
कंगना ने ट्वीट में लिखा था, 'इस जीनियस से पहले मेरा फ्यूचर क्या था? इसने मुझे बहुत चिंतित कर दिया है और इसके बारे में सोचने भर से मुझे जलन होने लगती है। मुझे दूसरों के बारे में तो नहीं पता लेकिन मैं ऐसी दुनिया में नहीं रहना चाहती जहां ऐसी कला, खूबसूरती और टैलेंट मौजूद है।'
 
वहीं तापसी ने कंगना को सीधे टारगेट नहीं किया है। तापसी ने अपने ट्वीट में एक कोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'एक काबिल और आत्मविश्वास से भरपूर इंसान को किसी भी चीज से जलन नहीं होती है। जलन स्थिर होती है और यह इंसान की मानसिक असुरक्षा का लक्षण है।'
 
बता दें कि कंगना ने इससे एक दिन पहले भी अपने एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट किया था। इस ट्वीट में भी तापसी पन्नू का मजाक उड़ाते हुए कहा गया था कि वह कंगना को कॉपी करती हैं।
 
कंगना ने इस ट्वीट में लिखा, 'हाहाहा मैं खुश हूं, यह मेरी सच्ची फैन हैं जिसने अपनी पूरी ताकत मेरी तरह बनने में लगा दी। मेरी तरह किसी और फीमेल सुपरस्टार को कॉपी नहीं किया गया है। मिस्टर बच्चन के बाद मैं सबसे ज्यादा नकल किए जाने वाली सुपरस्टार हूं।'
 
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में थलाइवी की शूटिंग पूरी की हैं। अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट धाकड़ में बिज़ी हैं। वहीं तापसी पन्नू की कई फिल्में लाइन में हैं। वो शाबाश मिट्टू, रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, हसीन दिलरुबा में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से अनिल कपूर ने की थी 'हीर रांझा' और 'अंदाज' फिल्म, बोले- इसे स्वीकार करने में मुझे कोई हिचक नहीं...