मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aaryan got a whopping Rs 20 crores for Dhamaka
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जनवरी 2021 (11:50 IST)

कार्तिक आर्यन ने 'धमाका' की 10 दिनों की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये!

कार्तिक आर्यन ने 'धमाका' की 10 दिनों की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये | Kartik Aaryan got a whopping Rs 20 crores for Dhamaka
पिछले कुछ वर्षों में जो अभिनेता तेजी से उभरे हैं उनमें से एक कार्तिक आर्यन भी हैं। कार्तिक युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं और फिल्म निर्माताओं के बीच उनकी अच्छी-खासी मांग है। 
 
हाल ही में कार्तिक ने राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' पूरी की है। कार्तिक ने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि इसके पहले उन्होंने ऐसी फिल्म और ऐसा किरदार कभी अदा नहीं किया। कार्तिक 'लवर बॉय' की इमेज से बाहर आना चाहते हैं और 'धमाका' जैसी फिल्में इस मामले में उनकी मददगार साबित हो सकती है। 
 
कार्तिक ने इस फिल्म के लिए महज 10‍ दिनों में अपना काम पूरा कर लिया और 10 दिन के बदले में उन्हें पूरे 20 करोड़ रुपये मिले। यह कार्तिक के स्टारडम के लिहाज से बहुत ज्यादा है। 
 
कार्तिक ने इसके पहले कई ऐसी फिल्में की हैं जिनकी शूटिंग 40 से 50 दिनों तक चली है और कार्तिक को 5 करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन धमाका ने तो कार्तिक के लिए भी धमाका कर दिया है। 
 
धमाका की शूटिंग एक होटल में की गई थी। इस होटल में पूरी टीम भी ठहरी हुई थी। बॉयो बबल बना लिया गया था। आउटडोर शूटिंग पास में ही हुई। फिल्म के 2021 में रिलीज होने की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट और तापसी पन्नू के बीच फिर छिड़ी ट्विटर पर जंग, एक-दूसरे पर साधा निशाना