रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauahar khan on marrying zaid darbar said i am happy that i did not delay
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जनवरी 2021 (17:45 IST)

जैद दरबार संग शादी करके बेहद खुश हैं गौहर खान, बोलीं- मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि...

जैद दरबार संग शादी करके बेहद खुश हैं गौहर खान, बोलीं- मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि... - gauahar khan on marrying zaid darbar said i am happy that i did not delay
एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में जैद दरबार के साथ निकाह किया है। गौहर खान को इस बात की खुशी है कि शादी का फैसला लेने में दोनों ने ज्यादा देर नहीं लगाई।
 
गौहर खान ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि जैद मेरी जिंदगी में आए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि हमने शादी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई है।
 
'बिग बॉस 7' की विजेता रहीं गौहर ने क्रिसमस के दिन मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे अभिनेता-डांसर जैद के साथ शादी की। इन दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी शादी की कई तस्वीरें भी साझा कीं। इससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख का खुलासा कर अपने प्रशंसकों को काफी रोमांचित कर दिया था।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो गौहर फिलहाल अपनी अगली वेब सीरीज 'तांडव' की रिलीज को लेकर व्यस्त हैं, जो भारतीय राजनीति के कई अनछुए पहलुओं पर आधारित है। इस सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब और सारा जेन डायस जैसे कई कलाकार हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने पूरी की हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग, टीम को इस तरह दी बधाई