• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amyra Dastur, Jackie Chan
Written By

अमायरा ने जैकी चेन को सिखा दी गालियां

अमायरा दस्तूर
अंतराष्ट्रीय एक्शन स्टार जैकी चेन, जो भारतीय कलाकारों सोनू सूद, दिशा पाटनी और अमायरा दस्तुर  के साथ आने वाली फिल्म कुंग फु योगा में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, ने हिन्दी में कसम खाना सीख लिया है और इसका श्रेय किसी खास को जाता है। 


 
अमायरा दस्तुर ने बताया कि चेन के साथ काम करना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। चेन हर किसी के साथ आसानी से घुल मिल गए। दस्तुर ने यह भी बताया कि उन्होंने जैकी चेन को हिन्दी की कुछ गालियां सिखा दी है। उन्होंने चेन को भरोसा दिलाया कि ये शब्द किसी दोस्त को आदर के साथ बोले जाते हैं। इस मजेदार धोखे के चलते, सेट पर कई बार बेहद मजेदार घटनाएं हुईं। 
ये भी पढ़ें
इस रोड को बिमल रॉय के नाम से जाना जाएगा