7 महीने की प्रेग्नेंट एमी जैक्सन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हए अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एमी ने बड़ी हैट पहनी है और कानों में हूप ईयररिंग्स पहने है, इसमें उनका बेबी बंप देखा जा सकता है।

Photo : Instagram
एमी के फैंस और दोस्तों को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है और वो लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने एमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप इतनी बड़ी कैप पहन सकती हैं तो कपड़े क्यों नहीं पहन सकती हैं?'
एमी जैक्सन ने इस साल 1 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ से सगाई की थी हालांकि अभी दोनों ने शादी नहीं की है। रिपोर्ट्स की माने तो एमी जैक्सन 2020 में मंगेतर संग शादी करेंगी। एमी और जॉर्ज डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी जैक्सन आखिरी बार साउथ फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0 में नजर आई थी। इसमें उन्होंने रोबोट नीला का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी जैक्सन आखिरी बार साउथ फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0 में नजर आई थी। इसमें उन्होंने रोबोट नीला का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।