• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amy Jackson, Half Girlfreind, Freaky Ali
Written By

हाफ गर्लफ्रेंड क्यों छोड़ी एमी जैक्सन ने?

एमी जैक्सन
बॉलीवुड में अपने स्थिति मजबूत करने में जुटी हुईं एमी जैक्सन को 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी महत्वपूर्ण फिल्म मिली, लेकिन इस फिल्म को उन्हें छोड़ना पड़ा। चेतन भगत द्वारा लिखित उपन्यास पर बन रही इस फिल्म में एमी को सामंथा मायर्स का रोल मिला था जो बिल गेट्स फाउंडेशन से जुड़ी है और भारत के गांवों में स्थित स्कूल को आर्थिक मदद देने के लिए आती है। इस फिल्म में अन्य कलाकार अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर हैं। 
क्यों छोड़ी फिल्म... अगले पेज पर
 

हाफ गर्लफ्रेंड के लिए जो तारीखें चाहिए वो एमी ने एक ब्रिटिश फिल्म को दे रखी है ब्रिटिश फिल्म को प्राथमिकता देते हुए एमी ने हाफ गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया जिसका उन्हें अफसोस भी है। वे अर्जुन कपूर के साथ फिल्म करना चाहती थीं। एमी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में वे अर्जुन के साथ कोई फिल्म करेंगी। नौ सितंबर को एमी की 'फ्रीकी अली' प्रदर्शित होने वाली है जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखाई देंगी। 
एमी का हॉट अंदाज... अगले पेज पर
ये भी पढ़ें
पद्मावती...रणवीर आउट... शाहरुख इन!