• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jaya bachchan tests covid 19 positive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (17:09 IST)

अमिताभ बच्चन के घर कोरोना ने फिर दी दस्तक, जया बच्चन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अमिताभ बच्चन के घर कोरोना ने फिर दी दस्तक, जया बच्चन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव | jaya bachchan tests covid 19 positive
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर कोरोना ने फिर दस्तक दे दी है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन कोरोना की चपेट में आ गई हैं। जया बच्चन इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग कर रही थीं।

 
जया बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली में होने वाली फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। जया बच्चन से पहले शबाना आजमी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। वह भी करण की इस फिल्म में नजर आने वली हैं।
 
खबरों के मुताबिक, जया और शबाना कुछ ही दिन के गैप में पॉजिटिव आई है, इस कारण करण जौहर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते है। यहीं कारण है कि उन्होंने शूटिंग को रोकने का फैसला किया है। 
 
बता दें कि इससे पहले जया बच्चन को छोड़कर अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अमिताभ और अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।