अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर लगाकर लिखा यह मैसेज
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट 10 जून की रात को हैक हो गया। हैकर्स ने बिग बी के अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर उत्पात मचाने की भी कोशिश की। अमिताभ के अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदलकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी गई।
फोटो के साथ-साथ अमिताभ के अकाउंट की बियो को भी बदल दिया गया जिसमें लिखा था 'लव पाकिस्तान।' फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने बिग बी के ट्विटर हैंडल को हैक किया है।
PRO Mumbai Police: We have informed our cyber unit and Maharashtra Cyber about hacked Twitter account of Amitabh Bachchan. They are investigating the matter. Further updates awaited. pic.twitter.com/ZlebBKSrfD
इस मामले में मुंबई पुलिस ने काफी मेहनत से बिग बी के अकाउंट को रिकवर किया। इसके बाद हैकर्स द्वारा किए गए सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अकाउंट किसने और कहां से हैक किया।
अमिताभ बच्चन के प्रोफाइल में जब अचानक पाकिस्तान पीएम इमरान खान की तस्वीर नजर आने लगी तो उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर ट्वीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो ट्वीट की बाढ़ सी गई। कई यूजर ने ट्विटर से अमिताभ बच्चन का अकाउंट बहाल करने की गुहार लगाई।
यह पहला मामला नहीं है जब किसी नामचीन पर्सनालिटी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया हो। इसके पहले अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। जांच में पता चला कि उनके अकाउंट को तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक किया है। अनुपम खेर के ट्विटर अकाउंट के साथ भी इसी प्रकार का मामला मीडिया में सुनने को मिला था।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर वो काफी सक्रिय रहते हैं। अपने फैंस के साथ वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ब्लॉग पोस्ट्स के जरिए बने रहते हैं।