मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Palak Tiwari and Ibrahim Ali Khan enjoy their vacation in the Maldives photos goes viral
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2024 (12:23 IST)

इब्राहिम अली खान संग वेकेशन मनाने मालदीव पहुंचीं पलक तिवारी, डेटिंग की खबरों को मिली हवा

Palak Tiwari and Ibrahim Ali Khan enjoy their vacation in the Maldives photos goes viral - Palak Tiwari and Ibrahim Ali Khan enjoy their vacation in the Maldives photos goes viral
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। दोनों को कई बार साथ में टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट भी किया जाता है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है। 
 
वहीं अब पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान वेकेशन मनाने मालदीव पहुंचे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया वेकेशन की तस्वीरें शेयर की है। हालांकि तस्वीरों में दोनों साथ नजर नहीं आ रहे हैं। पलक और इब्राहिम ने एक ही रिसॉर्ट से तस्वीरें साझा की है। 
 
तस्वीरों में पलक तिवारी ब्लैक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। कई तस्वीरों में उन्होंने पिंक कलर का श्रग कैरी किया है। एक तस्वीर में पलक तिवारी अंडर वाटर एक्टिविटी करती दिख रही है। पलक ने कैप्शन में लिखा, My Maldivian paradise
 
इब्राहिम अली खान ने भी मालदीव वेकेशन से तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में इब्राहिम स्विम सूट में नजर आ रहे हैं। वो पूल में नहाते और खूबसूरत समंदर का आनंद लेते दिख रहे हैं। 
 
फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसका मतलब यह पुष्टि हो गई है कि आप पलक को डेट कर रहे हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'वह और पलक इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं।' 
 
बता दें कि बीते दिनों पलक तिवारी ने सिद्धार्थ कनन के शो में इब्राहिम संग डेटिंग को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं और इब्राहिम सिर्फ पब्लिक और सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं। हम दोनों टच में नहीं रहते और इब्राहिम मुझे मैसेज भी नहीं करता है।
ये भी पढ़ें
आई वांट टू टॉक में अपनी इमोशनल जर्नी के बारे में अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा