• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Shweta Nanda, Abu Jani
Written By

अपनी खूबसूरत बेटी को लेकर गौरवान्वित हूं : बिग बी

अमिताभ बच्चन
मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे जानी मानी डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला ‘जानी-खोसला’ के लिए रैंप पर उतरने वाली अपनी  बेटी श्वेता नंदा को लेकर गौरवान्वित हैं। 74 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त किया है और श्वेता को ‘दुनिया की  सबसे खूबसूरत बेटी’ करार दिया है।
उन्होंने लिखा है कि और दुनिया की सबसे खूबसूरत बेटी ने खोसला-जानी इंटरनेशनल के लिए  रैंप वॉक किया... बहुत बहुत गौरवान्वित पिता...। श्वेता ने एक उजले रंग का गाउन और अपने  सिर पर छोटे पंखे जैसा एक ताज पहन रखा है। यह परिधान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस समारोह में अभिषेक और जया बच्चन ने भी शिरकत की। (भाषा)