शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan reveals he wanted to become pilot this reason he could not complete his dream
Written By

अधूरा रह गया अमिताभ बच्चन के बचपन का यह सपना

अधूरा रह गया अमिताभ बच्चन के बचपन का यह सपना - amitabh bachchan reveals he wanted to become pilot this reason he could not complete his dream
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से भी साझा करते हैं। हाल ही में बिग बी ने खुलासा किया कि वह पायलट बनना चाहते थे। 

 
अमिताभ बच्चन ने शो के एक कंटेस्टेंट को बताया कि वह पायलट बनना चाहते थे। हालांकि उनकी मां तेजी बच्चन नहीं चाहती थीं कि अमित पायलट बने। दरअसल उनकी मां डरती थीं कि अमिताभ के पैर काफी लंबे हैं और उनको दिक्कत होगी। 
 
अमिताभ बच्चन ने कहा, जब मैं बच्चा था तो बचपन में एयरफोर्स ज्वॉइन करने और पायलट बनने का सपना देखता था। लेकिन हमारी मां को डर लगता था कि हम हवाईजहाज उड़ाएंगे। लेकिन एक बात मुझे भी लगती थी कि मेरी टांगे लंबी हैं तो एयरप्लेन में कैसे घुसूंगा। इसके बाद अमिताभ ने पायलट बनने का सपना छोड़ दिया।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। वह आखिरी बार फिल्म 'चेहरे' में नज़र आए थे। अमिताभ जल्द ही ब्रह्मास्त्र और झुंड जैसी फिल्मों में दिखेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
पटाखे फोड़ने का मुहूर्त : diwali jokes