मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan remembers son abhishek first autograph shares throwback photo
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जनवरी 2021 (10:53 IST)

अमिताभ बच्चन ने बताया अभिषेक ने कब दिया था पहला ऑटोग्राफ, शेयर की पुरानी तस्वीर

अमिताभ बच्चन ने बताया अभिषेक ने कब दिया था पहला ऑटोग्राफ, शेयर की पुरानी तस्वीर - amitabh bachchan remembers son abhishek first autograph shares throwback photo
अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के बेहद करीब है। बिग बी सोशल मीडिया पर अपने बेटे और परिवार से जुड़ी यादें अक्सर शेयर करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उस समय की याद ताजा की, जब उनके बेटे ने अपने पहले ऑटोग्राफ दिया था।

 
अमिताभ बच्चन ने ताशकंद की अपनी यात्रा को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अमिताभ भी काफी यंग नजर आ रहे हैं छोटे अभिषेक को गोद में लिए बैठे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, 'ताशकंद, सोवियत संघ... जहां अभिषेक ने अपने पहले ऑटोग्राफ पर हस्ताक्षर किए।' 
 
तस्वीर में अभिषेक बच्चन थोड़े कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन अपने रेट्रो अवतार में दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस तस्वीर पर कई कमेंट कर रहे हैं।
 
बता दें अमिताभ अपने बच्चों की कई पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बेटी श्वेता के साथ की भी उनकी कई फोटोज मिल जाएगी। 
 
ये भी पढ़ें
वेब सीरीज 'कैंडी' में ऋचा चड्ढा संग नजर आएंगे रोनित रॉय