• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Raees, Shah Rukh Khan
Written By

रईस की तारीफ करने पर अमिताभ को करना पड़ रहा है आलोचना का सामना

रईस की तारीफ करने पर अमिताभ को करना पड़ रहा है आलोचना का सामना - Amitabh Bachchan, Raees, Shah Rukh Khan
रईस और काबिल एक ही दिन प्रदर्शित हुई। एक में शाहरुख खान हैं तो दूसरी फिल्म में रितिक रोशन। बॉलीवुड में किसी ने रईस की तारीफ की तो किसी ने काबिल की। अमिताभ बच्चन ने दोनों ही फिल्मों की तारीफ की। 
 
काबिल की जब उन्होंने तारीफ की तो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन जैसे ही रईस की तारीफ बिग बी ने कर डाली उनकी आलोचना शुरू हो गई। आलोचना करने वालों ने कहा कि बिग बी कैसे उस फिल्म की तारीफ कर सकते हैं जिसमें एक आतंकी को हीरो की तरह पेश किया गया है। 
रईस को आतंकी अब्दुल लतीफ की जिंदगी पर आधारित बताया जा रहा है। हालांकि फिल्म में स्पष्ट कर दिया गया है कि यह फिल्म किसी के भी जीवन पर आधारित नहीं है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म अब्दुल को हीरो की तरह पेश करती है। इसीलिए बिग बी की तारीफ से लोगों को गुस्सा आ गया। 
 
कुछ लोग इसे हिंदु-मुस्लिम के चश्मे से भी देख रहे हैं। इनका कहना है कि बॉलीवुड वाले हिंदुओं की भावना नहीं समझेंगे। एक ने तो ट्वीट कर अमिताभ से कहा है कि उन्हें रईस की तारीफ कर कायस्थों का नाम बदनाम मत कीजिए। 
 
दरअसल शाहरुख खान कई हिंदूवादी नेताओं के निशान पर हैं। शाहरुख खान की जब भी कोई फिल्म प्रदर्शित होती है वे फिल्म के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर देते हैं। उन्हें वे लोग पसंद नहीं आते जो शाहरुख की फिल्म पसंद करते हैं। एक नेता ने तो इशारा कर दिया था कि हिंदु अभिनेता रितिक रोशन की फिल्म देखी जानी चाहिए। 
ये भी पढ़ें
चुनाव लड़ने की बात पर क्या बोले सनी देओल?