सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan celebrates 52 years in bollywood shares collage
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (16:07 IST)

फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के 52 साल पूरे, बिग बी ने इस तरह जताया फैंस का आभार

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। आज अमिताभ बच्चन को अभिनय की दुनिया में 52 साल हो चुके हैं। अमिताभ आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय है और अपने अभिनय की वजह से हर जनरेशन के फेवरेट बने हुए हैं। 

 
फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया है। Ef moses ने अमिताभ बच्चन के इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने की खुशी में एक कोलाज बनाया है जिसे बिग ‍बी ने शेयर करते हुए फैंस का आभार जताया है।
 
इस कोलाज में अमिताभ बच्चन की लगभग हर फिल्म का किरदार नजर आ रहा हैं। इस कोलाज पर लिखा है, 'अमिताभ बच्चन के 52 साल'। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, '52 साल.. इस संकलन के लिए सभी फैंस का धन्यवाद.. अभी भी सोच रहा था कि यह सब कैसे हुआ।'
 
फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल बिताने पर अमिताभ बच्चन को ढ़ेरों बधाईयां मिल रही हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असली पहचान साल 1973 में फिल्म जंजीर से मिली थी। इस फिल्म ने उन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टैग दिया था।
 
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अमिताभ आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
आयुर्वेद के फायदे बताते नजर आए अक्षय कुमार, बाबा रामदेव ने शेयर किया वीडियो