सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan boman irani new film with sooraj barjatya based on friendship
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (12:52 IST)

सूरज बड़जात्या की फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी

Sooraj Barjatya
फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मैंने प्यार किया से लेकर विवाह तक वह कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। अब एक बार फिर वह ऐसी ही फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी नजर आने वाले हैं।

 
खबरों के अनुसार यह फिल्म दोस्ती पर आधारित होगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी से फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी बहुत हद तक सूरज बड़जात्या के जीवन पर दोस्ती पर आधारित है। 
 
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार अमिताभ बड़जात्या के साथ जल्द से जल्द शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब अमिताभ, बड़जात्या के साथ काम कर रहे हैं। जब सूरज जी बिग बी के पास स्क्रिप्ट नेरेशन के लिए पहुंचे तो अमिताभ को यह काफी पसंद आई।
 
सूरज अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट का नेरेशन मनोरंजन तरीके से और नाटकीय अंदाज में करते हैं इतना ही नहीं वह गानों को गुनगुनाकर कलाकार को फिल्म का पूरा फील देते हैं। अमिताभ को सूरज जी का ये अंदाज बहुत ही पसंद आया इसके अलावा उन्हें स्क्रिप्ट भी काफी अच्छी लगी। उन्होंने इससे पहले ऐसा रोल कभी नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होंने पिछले एक दशक से ऐसी पारिवारिक फिल्म भी नहीं की इसलिए उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए हामी भी भर दी।
 
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में यश टोंक निभाएंगे लाला विज किशोर का किरदार