शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. before giving birth to second child twinkle khanna had put this condition in front of akshay kumar
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (12:00 IST)

दूसरा बच्चा पैदा करने के पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने रखी थी ये शर्त

दूसरा बच्चा पैदा करने के पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने रखी थी ये शर्त - before giving birth to second child twinkle khanna had put this condition in front of akshay kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म जुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी में साथ काम किया था।

 
अक्षय और ट्विंकल की शादीशुदा जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया था जब ट्विंकल ने दूसरे बच्चे को कंसीव करने के लिए अक्षय के सामने एक अजीबो-गरीब शर्त रख दी थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का रिश्ता शादी के कुछ सालों बाद एक ऐसे ही दांव पेंच में फंस गया था। 
 
ट्विंकल ने अक्षय से कहा था कि जब तक वह परिवार की जिम्मेदारी को लेकर सेंसिबल नहीं हो जाते और अच्छी फिल्में करना शुरू नहीं कर देते तब तक वह दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगी भी नहीं।
 
बता दें कि अक्षय और ट्विंकल खन्ना दो बच्चे- आरव और नितारा के पेरेंट्स हैं। आरव का जन्म साल 2002 में हुआ। वहीं, नितारा का जन्म साल 2012 में हुआ था।
 
ये भी पढ़ें
महेश मांजरेकर पर लगा मारपीट करने का आरोप, शिकायत दर्ज